भारत के इस मंत्री ने 1 या 2 बल्कि 10 बार पेश किया बजट, जानिए कौन हैं ये

Story created by Renu Chouhan

9/07/2024


2019 से अभी तक निर्मला सीतारण वित्त मंत्री का पद संभाले हुए हैं, और साल 2024 में वो अब छठी बार बजट पेश करेंगी.

Image credit: https://pib.gov.in/

लेकिन आपको बता दें, भारत के इतिहास में एक ऐसे मंत्री भी रहे हैं ,जिन्होंने 1 या 2 नहीं बल्कि सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है.

Image credit: unsplash

ये कोई और नहीं बल्कि पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई हैं.

Image credit: X/VPIndia

इन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में केंद्र सरकार के 10 बार बजट पेश किए. जिसमें से आठ पूर्ण बजट और 2 अंतरिम बजट थे.

Image credit: X/mygovindia

बता दें, मोरारजी देसाई देश में पहली बार बनी गैर-कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री भी बने थे. वो 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक PM बने रहे.

Image credit: X/AAPforNewIndia



मोरारजी देसाई के बाद सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पास है.

Image credit: X/PChidambaram_IN


उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में 8 बार बजट संसद में पेश किए.

Image credit: X/PChidambaram_IN



और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here