जीभ या बगल, कहां सही बुखार दिखाता है थर्मामीटर?

Story created by Renu Chouhan

28/03/2025

आपने डॉक्टरों को नोटिस किया होगा कि वो बुखार थर्मामीटर से चेक करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

वो कभी थर्मामीटर को बगल यानी अंडर आर्म्स पर लगाते हैं तो कभी जीभ के नीचे.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

कभी आपने गौर किया है कि आखिर कहां से चेक करने पर शरीर का सही तापमान पता चलता है?

अगर नहीं तो चलिए बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

डॉक्टरों के मुताबिक जीभ के नीचे और बगल में थर्मामीटर यूज़ करने में 1 डिग्री फारेनहाइट का फर्क होता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए बगल में चेक किया गया तापमान हमेशा सही होता है.

Image Credit:  Unsplash

जबकि जीभ के नीचे 1 डिग्री फारेनहाइट ज्यादा आता है.

Image Credit:  Unsplash

अगर थर्मामीटर से घर में चेक कर रहे हैं तो घबराएं नहीं, बल्कि बगल से जरूर चेक करें.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, आपको बता दें कि शरीर का सही तापमान 37 डिग्री सेल्सियस यानी 97 से 98 डिग्री फारेनहाइट होता है.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, बच्चों का 36.6 डिग्री सेल्सियस होता है. यानी 96.9 फारेनहाइट.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बुखार को ठीक करने के घरेलू तरीके

Click Here