बच्चों को कहां नहीं डांटना चाहिए?
Story created by Renu Chouhan
04/04/2025 आजकल के पैरेंट्स को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को कहां नहीं डांटना है. चलिए आपको बताते हैं:-
Image Credit: Unsplash
1. सोने से पहले - बच्चों की नींद उनकी ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है, इसीलिए उन्हें सोने से पहले कभी न डांटें.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. दोस्तों के सामने - आपका बच्चा कितना ही छोटा क्यों न हो, उसे दोस्तों के सामने कभी न डांटें. इससे उन्हें शर्मिंदगी होती है.
3. घर के बाहर - जैसे मॉल, पार्क, स्कूल या रिश्तेदारों के सामने बच्चों को डांटने से उनका कॉन्फिडेंस कम होता है.
Image Credit: Unsplash
4. खाने के दौरान - इस समय डांटने से बच्चा ठीक से खाना नहीं खाता, इससे उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
5. उदासी में - जब भी बच्चा उदास हो या अच्छा न महसूस कर रहा हो तब उन्हें न डांटे. इससे भी उनका आत्मविश्वास कम होता है.
Image Credit: Unsplash
6. स्कूल के सामने - स्कूल की टीचरों और बच्चों के सामने डांटने से बच्चे खुद को दूसरों से कमतर समझ सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
तो क्या करें - बच्चे गलती करें तो उन्हें अकेले में घर में समझाएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here