jean-carlo-emer-_-DnLaPtS-Q-unsplash-shdrcntulp.jpg
NDTV

Byline: Aishwarya Gupta

NDTV

09/04/2025

गेहूं को इन
तरीकों से करें स्टोर, सालों-साल नहीं लगेंगे घुन या कीड़े 

Buckingham_Palace-nmlmzdmnmw.jpeg?1744177903

गेहूं को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए सही स्टोरेज तकनीक अपनाना बेहद जरूरी है. 

Image Credit: Pexels

Buckingham_Palace-nmlmzdmnmw.jpeg?1744177903

भारतीय घरों में अनाज को स्टोर करने की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन अगर सही तरीके से इसे नहीं रखा जाए, तो इसमें घुन और कीड़े लग सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

Buckingham_Palace-nmlmzdmnmw.jpeg?1744177903

सबसे पहले अनाज को स्टोर करने से पहले डिब्बों को अच्छी तरह धोकर और सुखाकर रखना चाहिए, ताकि नमी न रहे और कीड़ों की संभावना कम हो. 

Image Credit: Pexels

इन नेचुरल उपायों को अपनाने से आपके गेहूं सालों-साल तक ताजा और सुरक्षित रहेंगे, और आपको इसे फेंकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. 

Image Credit: Pexels

जैसे कि नीम की पत्तियां, एक नेचुरल कीटनाशक के रूप में काम करती हैं. इन्हें गेहूं के डिब्बे में रखने से कीड़े दूर रहते हैं. 

Image Credit: Pexels

लौंग और कपूर की तेज गंध भी अनाज को सुरक्षित रखने में मदद करती है. वहीं, तेज पत्ता और लाल मिर्च भी अनाज को घुन से बचाने में कारगर साबित होते हैं. 

Image Credit: Pexels

इसी के साथ हींग को पीसकर एक कपड़े में बांधकर अनाज के डिब्बे में रखने से भी कीड़े नहीं लगते. 

Image Credit: Pexels

इन्हीं में से सबसे आसान तरीका है माचिस की तीली रखना, इसमें मौजूद सल्फर भी कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है. 

Image Credit: Pexels

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here