गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक
गर्मियां आते ही हर कोई तपती धूप से परेशान होने लगता है. लेकिन अब बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए आपको AC और कूलर की जरूरत नहीं है.
Image Credit: Unsplash
जी हां, अब आप बस कुछ आसान और कमाल के हैक्स अपनाएं और घर में ठंडक का अहसास करें.
Image Credit: Unsplash
गर्मियों को दूर करने के लिए जूट का बोरा सबसे फायदेमंद माना जाता है. जूट के बोरें को अच्छी तरह भिगोकर अपने घर की जमीन पर डाल दें. इससे घर में ठंडक बनी रहेगी.
Image Credit: Unsplash
गर्मियों अपनी छत और कमरे को सफेद रंग से पेंट कर दें. सफेद रंग का पेंट गर्मियां दूर करने के लिए एक देसी उपाय है. ये ज्यादा गर्मी में राहत देता है.
Image Credit: Unsplash
इसी के साथ गर्मियों में ऐसे रंग के पर्दे, बेडशीट और कुशन कवर यूज करें जो लाइट कलर के हों, क्योंकि डार्क कलर हीट को ऑब्जर्व करता है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, अपने घर की खिड़कियों को दिन के समय मोटे परदों से ढक दें ताकि धूप अंदर न आए, और रात में उन्हें खोल दें ताकि ठंडी हवा प्रवेश कर सके.
Image Credit: Unsplash
घर में नमी बनाए रखने के लिए गीले कपड़े को दरवाजे या खिड़की पर टांग दें. पानी से भरे स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल कर हल्की फुहार छिड़कें, यह भी ताजगी देगा.
Image Credit: Unsplash
खसखस की चटाई बना कर इसे गिला कर घर की छत पर डाल दें. इससे गर्मी को कम करने में मदद मिलेगी. यह बेहद आसानी से मिलने वाली घास है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता
जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?
इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग
क्या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्ता