Valentine's Day डेट पर कैसे रंग की पहनें साड़ी?

Story created by Renu Chouhan

14/2/2025

प्यार का दिन है और वीकेंड भी है साथ, तो ऐसे में कई कपल्स आज एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने वाले हैं.

Image Credit: Unsplash

अगर आप अपनी इस डेट पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट आपकी मदद रह रही हैं साड़ी का रंग चुनने में.

Image Credit: Unsplash

ड्रेपिंग एक्सपर्ट डॉली जैन आपसे शेयर कर रही है ऐसे 3 रंग, जो आपके प्यार के बारे में बहुत कुछ कह जाएंगे.

Image Credit: Insta/deepikapadukone

1. लाल साड़ी - प्यार को सेलिब्रेट करने का सबसे प्यारा रंग होता है लाल. ये आपके गहरे और विश्वास से भरे प्यार को दर्शाता है. इसीलिए इस दिन रेड कलर की साड़ी पहन सकती हैं.

Image Credit: Insta/aditiraohydari

2. पिंक साड़ी - प्यार की शुरुआत है और शब्दों से प्यार बयां करने से ज्यादा अपने लुक से करना है तो इस दिन पिंक साड़ी चुनें.

Image Credit: Insta/aditiraohydari

3. पेस्टल साड़ी - अपने प्यार को जाहिर करने में शर्माती हैं और लाल या पिंक रंग खास पसंद नहीं तो पेस्टल रंग की साड़ी आप पहन सकती हैं. ये काफी क्लासी और एलिगेंट लगेगी.

Image Credit: Insta/deepikapadukone

सिर्फ साड़ी ही नहीं, अगर आप वेस्टर्न पहनने की शौकीन हैं तो इन रंगों में ड्रेसेज़ आदि भी चुन सकती हैं.

Image Credit: Unsplash

या फिर अपनी पसंद के आरामदायक कैजुअल लुक्स भी आप ट्राय कर सकती हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

वैजाइना में क्यों होता है गीलापन?

चेहरे पर चीनी से पाएं चांद सा निखार, ये हैं 3 तरीके

Click Here