वैजाइना में क्यों होता है गीलापन?

Story created by Renu Chouhan

06/2/2025

वैजाइना में गीलापन होना आम बात है, लेकिन ये होता शरीर में कुछ न कुछ बदलावों की वजह से ही, इसीलिए जरूरी है कि हर फीमेल को इसके बारे में जानकारी हो. यहां आपको बताते हैं इसके कुछ कारण.

Image Credit:  Unsplash

1. पीरियड्स शुरू होने से पहले शरीर में हार्मोन में बदलाव होता है, जिसकी वजह से वैजाइना में गीलापन होता है.

Image Credit:  Unsplash

2. वैजाइना की हेल्थ बेहतर करने के लिए गुड बैक्टिरिया के बनने के दौरान भी उसमें गीलापन रहता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. कई बार सेक्स के बाद वैजाइना में गीलेपन की शिकायत रहती है.

4. पेल्विक कंजेशन सिंड्रोम के कारण भी वैजाइना में गीलापन रहता है.

Image Credit:  Unsplash

5. वहीं, जो महिलाएं वैजाइना की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देती, उन्हें इंफेक्शन की वजह से गीलेपन की शिकायत रहती है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - वैजाइना में गीलापन रहना आम बात है लेकिन इसके ज्यादा होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं, क्योंकि किसी इंफेक्शन के कारण हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here