हेलो नहीं! टेलीफोन पर सबसे पहले बोले गए थे ये 8 शब्द

Story created by Renu Chouhan

10/03/2025

हम सभी फोन पर सबसे पहले हेलो शब्द के साथ ही शुरुआत करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस दुनिया में सबसे पहले टेलीफोन पर क्या शब्द बोले गए थे?

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

और ये शब्द आखिर किसने और किससे कहे थे? चलिए आपको बताते हैं टेलीफोन से जुड़ा ये मज़ेदार फैक्ट.

तो जैसा कि आप जानते है कि टेलीफोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने किया था.

Image Credit:  X/nabuco8732

इनका पूरा नाम था अलेक्जेंडर ग्राहम बेल, जो कि एक स्कॉटिश वैज्ञानिक थे. इन्होंने टेलीफोन का आविष्कार 2 जून, 1875 में किया था.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, 7 मार्च, 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने इसका पेटेंट अपने नाम करा लिया.

Image Credit:  Unsplash

यानी  7 मार्च, 1876 को अलेक्जेंडर ग्राहम बेल आधिकारिक रूप से टेलीफोन के आविष्कारक बन गए.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, 1876 में ही 10 मार्च ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन पर अपने मित्र से बात की थी.

Image Credit:  Unsplash

और उन्होंने दोस्त से कहा था, ‘‘मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल हूं.''

Image Credit:  X/Historify29

बता दें, टेलीफोन को हिंदी में दूरभाष या दूरभाषी यंत्र कहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here