Story created by Renu Chouhan

कैसे काम हमेशा सफल होते हैं?

Image Credit: Openart

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि हमारे कई बार मेहनत के बावजूद हमारे काम अटक जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

बार-बार कोशिश के बाद भी हमारे काम अटक जाते हैं. कभी सोचा है क्यों?

Image Credit: Unsplash

इस बारे में चाणक्य ने सोचा और इसका जवाब अपनी नीति में बताया.


Image Credit: Unsplash

चाणक्य नीति में एक वाक्य है "मान्त्रमूला: सर्वारम्भा।।".


Image Credit: Unsplash

इस वाक्य में चाणक्य ने बताया कि भविष्य में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए पहले से ही भली-प्रकार सोच समझकर कार्यक्रम बनाने से ही कार्य सिद्ध होते हैं.


Image Credit: Unsplash

इस सूत्र में मंत्र का अर्थ भली प्रकार सोच-समझकर बनाई गई कार्य-योजना है.


Image Credit: Unsplash

यह एक सामान्य सूझबूझ की बात है कि कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पूर्व उसके संबंध में भली-प्रकार सोचकर कार्यक्रम की योजना नहीं बनाई जाएगी तो उस कार्य के सिद्ध होने में संदेह हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

इसके लिए आवश्यक है कि विशेषज्ञों के साथ कार्य के सिद्ध करने के लिए इस प्रकार का विचार आधारशिला का काम करता है.


Image Credit: Unsplash

उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है.

और देखें

हमें हिचकी क्यों आती है?

1 लकड़ी का कटोरा और बूढ़ा आदमी

घमंडी लाल गुलाब का फूल

क्या है पेटीकोट कैंसर?

Click Here