Story created by Renu Chouhan
 कैसे लोगों को होती है दूसरों से जलन?
              Image Credit: Openart
  चाणक्य नीति में एक श्लोक है "दह्ममाना सुतीव्रेण नीचा परयशोग्निना। अशक्तास्तत्पदं गन्तुं ततो निन्दा प्रकुर्वते।।".
              Image Credit: Unsplash
  चाणक्य ने इस वाक्य में ऐसे लोगों के बारे में बताया है जो दूसरों से जलते हैं. 
              Image Credit: Unsplash
  इस वाक्य में उन्होंने लिखा है कि दूसरों से जलने वाला मनुष्य अन्य व्यक्ति के यश को बढ़ता हुआ देखकर उसकी यशरूपी कीर्ति से जलने लगता है...
             
 Image Credit: Unsplash
  और जब वह उस पद को प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं, तब दूसरे व्यक्ति की निंदा करने लगते हैं.
             
 Image Credit: Unsplash
  चाणक्य ने आगे लिखा कि दुष्ट व्यक्ति दूसरे को तरक्की करता देखकर उससे जलने लगता है.
             
 Image Credit: Unsplash
  ऐसे लोगों को सामने वाले की कीर्तिरूपी आग जलाती रहती है.
             
 Image Credit: Unsplash
  जब वे उस कीर्ति को प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं, तब दूसरे व्यक्ति की निंदा करने लगते हैं.
             
 Image Credit: Unsplash
  इसीलिए हमेशा ध्यान रखें कि तरक्की अपने साथ निंदा करने वाले लोगों को लाती है.
             
 Image Credit: Unsplash
  ऐसे लोगों पर ध्यान न दें और आगे बढ़ते रहें.
             और देखें
  हमें हिचकी क्यों आती है?
  सुबह पढ़ लें गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
  जापानी लोगों की ये 7 आदतें, बदल देंगी आपकी जिंदगी
  ज्यादा सोचने के क्या नुकसान होता है?
     Click Here