munawar-ywkoonwxal.jpg

जापानी लोगों की ये 7 आदतें, बदल देंगी आपकी जिंदगी

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

12/2/2025
munawar-eajbbguras.jpg

जापान के लोग कई तरह के नियमों का पालन करते हैं जिनसे उन्हें स्वस्थ शरीर और शांत मन की प्राप्ति होती है.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit:  Unsplash

munawar-eajbbguras.jpg

आज आपको उन्हीं के रोज़ाना के रूटीन की 7 बातें बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपकी लाइफ को भी सही दिशा मिलेगी.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit:  Unsplash

munawar-eajbbguras.jpg

1. टॉयलेट साफ करना - जापानी लोगों का मानना है कि अपना बाथरूम और टॉयलेट साफ करने से जिंदगी में लक और सौभाग्य आता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. अरीगातो - इसका मतलब है कि जिंदगी में मौजूद हर छोटी चीज़ के लिए भी शुक्रगुजार रहना. जैसे अपने खाने के लिए, खाना बनाने वाले हाथों के लिए आदि.

3. ठंडा-गर्म शावर- जापानी लोग पहले सबसे पहले 30 सेकंड ठंडे पानी से शावर लेते हैं और फिर गुनगुने पानी से नहाते हैं. इस प्रैक्टिस से नर्वस सिस्टम बेहतर बना रहता है, मेंटली स्ट्रॉन्ग बनते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

Image Credit:  Unsplash

4. ब्रेकफास्ट - जैसे हम लोग सुबह-सुबह जल्दी चाय या कॉफी से ही अपना नाश्ता करते हैं, लेकिन जापानी लोग सबसे पहला खाना यानी ब्रेकफास्ट में नरिशमेंट का ध्यान देते हैं. वो नाश्ते में चावल, अंडे,फिश आदि खाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. 80% नियम - जापान के लोग भरपेट नहीं बल्कि भूख खत्म होने तक ही खाते हैं. यानी जहां भूख लगना बंद वहां खाना बंद, इसे 80% नियम कहते हैं. इससे वो लोग कई बीमारियों से बचे रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. पॉश्चर - जापान के लोग अपने बैठने, उठने आदि के पॉश्चर पर काफी ध्यान देते हैं. इससे भी उन्हें मसल्स से जुड़ी कभी कोई दिक्कत नहीं होती.

Image Credit:  Unsplash

7. जल्दी सोना और जल्दी उठना - आज भी जापान में इस रूल को लोग फॉलो करते हैं, जिससे वो अपने जीवन में ज्यादा प्रोडक्टिव और हेल्दी रहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here