क्या है GRAP 4, जो प्रदूषण बढ़ते ही लागू कर दिया जाता है? जानिए सब कुछ
Story created by Renu Chouhan
18/12/2024
दिल्ली में प्रदूषण हर साल और गंभीर होता जा रहा है, लोगों का सांस लेना अब बीमारियों को शरीर में दावत देना हो रहा है.
Image Credit: Unsplash
लोग बीमार हो रहे हैं और सरकार इसके लिए कुछ जरूरी कदम उठाती है जैसे GRAP 4 लागू करना. GRAP 4 यानी ग्रैप की स्टेज 4. क्या है ये GRAP और इसके नंबरों का मतलब, चलिए जानते हैं.
Image Credit: Unsplash
GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लैन (Graded Response Action Plan), इसे 4 भागों या स्टेज में बांटा जाता है.
Image Credit: Unsplash
बता दें, कि सांस लेने के लिए सबसे बेहतर AQI सिर्फ 50 तक माना जाता है. इसके बाद 100-150 AQI को ठीक-ठाक समझा जाता है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन इससे ऊपर AQI यानी गंभीर प्रदूषण और 450 पार AQI यानी सांस लेने वाली हवा पूरी तरह जहरीली हो गई है.
Image Credit: Unsplash
अब GRAP स्टेज 4 का मतलब की AQI 450 पार है, इसे कंट्रोल करने के लिए GRAP 4 में सरकार कुछ दिशा-निर्देश जारी करती है.
Image Credit: Unsplash
जैसे स्कूल-कॉलेज की छुट्टी करना या हाइब्रिड करना, कंस्ट्रक्शन का काम बंद करना, भारी ट्रकों का शहर में आने से रोक, बाहर बच्चों, बूढ़ों और बीमार लोगों को जाने से मनाही आदि लगा दी जाती है.
Image Credit: Unsplash
यानी हर वो एक्टिविटी जिससे प्रदूषण बढ़े, वो रोक दी जाती है. साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों की सुरक्षा के लिए जितना हो सके बाहर जाने पर रोक लगा दी जाती है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
क्रिसमस ट्री का असली नाम क्या है?
क्रिसमस डे पर क्यों सजाते हैं ये पेड़?
Click Here