डिजिटल अरेस्ट क्या होता है? जिसमें फंसकर लोगों के अकाउंट हो रहे हैं खाली

Story created by Renu Chouhan

21/03/2025

आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले काफी बढ़ रहे हैं. हाल ही में नोएडा की एक बुजुर्ग दंपंति से 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई.

Image Credit:  MetaAI

अब ये डिजिटल अरेस्ट या ऑनलाइन ठगी होती कैसे है, चलिए आपको बताते हैं ताकि आप ऐसे लोगों से बच पाएं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

डिजिटल अरेस्ट एक ऐसी सिचुएशन है जहां ठग आपको डिजिटली यानी मोबाइल या लैपटॉप पर ही कुछ घंटों या दिनों के लिए आपको अरेस्ट कर, आपके पैसे लूट लेता है.

यानी आप पर वो गंभीर आरोप लगाएंगे और ऐसे फंसा लेंगे ताकि आप किसी और से इस बारे में बात ही न कर पाएं.

Image Credit:  MetaAI

इस दौरान वो आपसे आपकी आधार, बैंक की डिटेल्स जैसी कई गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी भी लेंगे और आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेंगे.

Image Credit:  MetaAI

डिजिटल अरेस्ट के कुछ उदाहरण:-

Image Credit:  MetaAI

1. आपने नाम का कोई पार्सल विदेश जा रहा था जिसमें ड्रग्स था, इसीलिए आपके खिलाफ अरेस्ट वारेंट निकला है.

Image Credit:  MetaAI

2.  आपका बेटा या पति इस थाने में अरेस्ट हो गए हैं, वो ज़ोर-ज़ोर से रो रहा है. छुड़वाना है तो इस अकाउंट पर पैसे डाल दो.

Image Credit:  MetaAI

3. आपके बेटे ने इस लड़की के साथ गलत काम किया है, उसे पुलिस अरेस्ट करने आ रही है. बात आगे नहीं बढ़ानी तो यहीं सेटलमेंट कर लें.

Image Credit:  MetaAI

वे लोगों को फर्जी अरेस्ट वारंट दिखाते हैं और उन्हें कैमरे के सामने रहने की हिदायत देते हैं. जो लोग इसमें फंस जाते हैं उनसे वे ऑनलाइन ही बड़ी रकम अपने फर्जी खातों में ट्रांसफर करवा लेते हैं या फिर हैक कर लेते हैं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here