हमारी इन गलतियों की वजह से खत्म हो रहा है पानी

Story created by Renu Chouhan

20/06/2024

हमारी रोज़ाना की छोटी-छोटी आदतें, ढेर सारा पानी बर्बाद करने का कारण बन जाती है. लेकिन आप इन्हें न दोहराएं.

Image Credit: Lexica

यहां आपकी इन्हीं आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें न दोहराकर आप पानी बचा सकते हैं.

Image Credit: Lexica

बोतलों में बचे पानी को बाल्टी में स्टोर करें, इस पानी को बार-बार बहाए नहीं.

Image Credit: Lexica

गाड़ी को पाइप के बजाय बाल्टी और मग से धोएं, इससे कम पानी बर्बाद होगा.

Image Credit: Lexica

नल का काम खत्म होते ही उसे बंद करें, इसे बार-बार चलाने के बजाय पानी स्टोर करके यूज़ करें.

Image Credit: Lexica

शेविंग या ब्रश के दौरान नल बंद रखें और हाथ-पैर धोने के लिए भी बाल्टी के पानी का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Lexica

शावर जल्दी लें, ज्यादा देर तक पानी न बहाएं. इसी के साथ फ्लश में भी पानी बहाने से बचें.

Image Credit: Unsplash

घर में पानी के लीकेज को तुरंत ठीक करवाएं, इससे भी बहुत सा पानी बह जाता है.

Image Credit: Lexica

पाइप से घर धोने के बजाय घर सिर्फ पोछे के साफ करें.

Image Credit: Unsplash

किचन से निकलने वाले साफ पानी को बहाए नहीं बल्कि और कामों में लाएं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

मॉनसून में भारत की इन 8 जगहों पर न जाएं तो बेहतर

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय 

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here