Vastu Tips: घर के गेट पर टांग लें ये एक चीज़, जिंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Byline Aishwarya Gupta
16/03/2025
अगर आपके जीवन में पैसे आ रहे हैं, लेकिन वो जल्दी खर्च हो जाते हैं, या आप दिन पर दिन कर्ज में दबे जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको वास्तु उपाय का खास ध्यान रखना चाहिए.
Image credit: Unsplash
ऐसा इसलिए क्योंकि वास्तु के हिसाब से जब आप अपनी दिशा में बदलाव लाएंगे, तो जीवन में सुधार आपको देखने को मिल जाएगा.
Image credit: Unsplash
इसका मुख्य उपाय है घर का गेट. जी हां, हमारे देश में यह मान्यता है कि घर का मुख्य द्वार (गेट) न सिर्फ सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को भी अट्रैक्ट करता है.
Image credit: Unsplash
वास्तु शास्त्र और लोक परंपराओं के अनुसार, मुख्य द्वार पर कुछ खास चीज़ें लगाने से धन-धान्य की कमी दूर हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Image credit: Unsplash
तो चलिए जानते हैं कि यह चीज़ क्या हो सकती है, इसे कैसे लगाएं, और यह कैसे पैसों की कमी को दूर कर सकती है.
Image credit: Unsplash
नमक हर खाने में डाला जाता है. जब हमें घर में नेगिटिव एनर्जी का अहसास होता है, तो इसे कम करने के लिए भी हम नमक का इस्तेमाल करते हैं.
Image credit: Unsplash
इसकी वजह से घर में सकारात्मक असर दिखाई देता है. इसी नमक की पोटली बनाकर आपको अपने घर के मेन गेट पर लटकाना है.
Image credit: Unsplash
ऐसा करने से आपका शुक्र मजबूत होता है. साथ ही आपके घर में आने वाली नेगिटिव एनर्जी कम हे जाती है. इसके बाद आपको पैसों की समस्या नहीं होगी.
Image credit: Unsplash
औरदेखें
ये है Youtuber Armaan Malik की Fitness का राज, Black coffee में मिलाकर पीते हैं ये चीज
मजेदार हो जाएगी Night Shift अगर ये आजमा लिया
Champions Team India: जीत का जश्न, टॉप 10 मूमेंट्स