@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha Sharma ये है Youtuber Armaan Malik की Fitness का राज, Black coffee में मिलाकर पीते हैं ये चीज
11/03/2025
Instagram/@armaan__malik9/ Youtuber Armaan Malik जब भी YT पर कोई Vlogs शेयर करते हैं, वह इंटरनेट पर जमकर वायरल होना शुरू हो जाता है.
YT/Malik Vlogs Armaan के लेटेस्ट Vlogs में उनका पूरा परिवार जिम जाने की तैयारी कर रहा है.
YT/Malik Vlogs Vlogs में अरमान बताते हैं कि वह सबसे पहले Gym जाएंगे और उसके बाद एक शूट पर निकलेंगे.
YT/Malik Vlogs अरमान के साथ जिम जाने के लिए उनकी पहली पत्नी पायल भी रेडी होती हुई नजर आती हैं.
YT/Malik Vlogs अरमान बताते हैं कि वह सुबह उठकर सबसे पहले Black coffee में घी मिलाकर पीते हैं.
Image credit: NDTV इतना ही नहीं अरमान कहते हैं कि वह हैवी वर्कआउट करने से पहले शिलाजीत भी लेते हैं.
YT/Malik Vlogs इसके बाद वह कच्ची हल्दी, अदरक और नींबू का शॉट लेते हैं.
YT/Malik Vlogs अरमान के साथ-साथ उनकी पत्नी पायल यही शॉट और कृतिका ब्लैक कॉफी पीते हुए नजर आईं.
YT/Malik Vlogs अरमान ये भी बताते हैं कि वह अपने घर से शूगर को पूरी तरह से हटा रहे हैं.
Image credit: Unsplash अरमान ने फिटनेस के लिए चाय से भी दूरी बनाने का फैसला किया है.
और देखें
Youtuber Armaan Malik के घर में शुरू हुआ होली सेलिब्रेशन, मस्ती करते दिखे चीकू और जैद
Click here