11/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

मजेदार हो जाएगी Night Shift अगर ये आजमा लिया

वर्किंग लोगों के लिए Night shift किसी बुरे सपने से कम नहीं होता. रातभर जागकर ऑफिस की जरूरतों के काम को निपटाना यकीनन थोड़ा मुश्किल काम है.

Image Credit: Pexels 

ये अकसर थकाऊ और तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप इसे मजेदार बना सकते हैं. 

Image Credit: Pexels 

नाइट शिफ्ट से पहले ही अपने शरीर को इसकी आदत डालें. दिन में नींद लेने के बाद रात में कुछ देर जागना, आपको Night shift के लिए तैयार कर सकता है.

Image Credit: Pexels 

अपने फेवरेट म्‍यूजिक को सुनें, इससे आप ऊर्जा और उत्साहित महसूस करेंगे.

Image Credit: Pexels 

एक कप गर्मा गर्म कॉफी या चाय आपको जगाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

Image Credit: Pexels 

काम के बीच में 5-7 मिनट का समय निकालकर एक्‍सरसाइज करें, इससे आपकी बॉर्डी में एनर्जी आएगी और आप फिट भी हो पाएंगे.

Image Credit: Pexels 

यकीनन ऑफिस में आप अकेले Night shift करने वाले इंसान नहीं होंगे, ऐसे में दोस्तों के साथ बातचीत करने से आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा.

Image Credit: Pexels 

रात की शिफ्ट में किताब पढ़ने या पॉडकास्ट सुनने से आपको ज्ञान और मनोरंजन दोनों मिलेगा, लेकिन ध्‍यान रहे, इन सबके बीच काम को इग्‍नोर भी नहीं करना है.

Image Credit: Pexels 

और देखें

11 मार्च : 2020 में WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया

 11 मार्च AQI: दिल्ली का AQI एक बार फिर 300 पार 

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here