कौन है 13 साल का वैभव सूर्यवंशी? जो IPL में 1.10 करोड़ में बिका

Story created by Renu Chouhan

26/11/2024

IPL ऑक्शन में बिहार के इस 13 साल के क्रिकेटर ने इतिहास रच दिया.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

इस खिलाड़ी का नाम है वैभव सूर्यवंशी, जो कि बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

आईपीएल ऑक्शन में वैभव का नाम सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर दर्ज हो गया है.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा है. इस खिलाड़ी के लिए बोली दिल्ली कैपिटल्स ने भी लगाई थी.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

बता दें, वैभव ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए डेब्यू किया और हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 58 बॉल्स पर सेंचुरी बनाई.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

इसके अलावा वैभव नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में अंडर-19 सीरीज के लिए इंडिया बी अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. वैभव को बांग्लादेश और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के खिलाफ भारत ए टीम में भी शामिल किया गया.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

वैभव ने साल 2023-24 में बिहार के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

इसी के साथ वैभव 12 साल और 284 दिन की उम्र में ही, प्रथम श्रेणी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र वाले भारतीय बन गए.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

और अब IPL में सिर्फ 13 साल की उम्र में शामिल होने खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी वैभव के नाम दर्ज हो गया है.

Image Credit: Insta/bihar_ka_lal121

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

Click Here