ये है समुद्र का अनोखा जीव, जो उम्र के साथ बदल लेता है अपना जेंडर
समुद्री दुनिया हमेशा से अपनी विचित्रता और रहस्यमय प्रजातियों के लिए जानी जाती है.
Image Credit: Unsplash
ऐसा ही एक अद्भुत जीव है रिबन ईल (Ribbon Eel), यह जीव अपनी उम्र के साथ अपना जेंडर बदलने की अद्भुत क्षमता रखता है.
Image Credit: Unsplash
ये जीव बढ़ती उम्र के साथ अपनी बॉडी का रंग बदलता है. आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि ये जीव नर पैदा होते हैं फिर बाद में मादा बन जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
रिबन ईल एक सुंदर और अनोखा समुद्री जीव है, जो सामान्य ईल मछली से अलग होता है. यह मुख्य रूप से हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के गर्म पानी वाले इलाकों में पाया जाता है.
Image Credit: Unsplash
इसकी बॉडी लंबी और पतली होती है, जो एक रिबन यानी फीते जैसी दिखती है, इसलिए इसे "रिबन ईल" कहा जाता है.
Image Credit: Unsplash
जब रिबन ईल छोटा होता है, तो इसका कलर पूरी तरह काला होता है. तब ये एक युवा नर के रूप में होता है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन जब यह बड़ा होता है, तो ये डार्क ब्लू कलर में बदल जाता है और एक पूरा नर बन जाता है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, जब रिबन ईल और अधिक बूढ़ा हो जाता है, तो इसका शरीर धीरे-धीरे येलो कलर में बदल जाता है. इसी के साथ तब यह मादा में बदल जाता है और अंडे देने के लिए तैयार हो जाता है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक
जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता