Story created by Aishwarya Gupta

13/09/2024

क्या आपके घर में भी रखे-रखे सड़ जाते हैं केले? इन हैक्स से काफी दिनों तक रहेंगे फ्रेश 

Image Credit: Lexica

केला एक ऐसा फल है, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. केले में कई तरह के पौष्टिक गुण होते हैं जो सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं. 

Image Credit: Unsplash 

केला खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. पोटैशियम हार्ट को हेल्दी रखता है. फाइबर पाचन तंत्र स्वस्थ रखता है. कब्ज दूर करता है. 

Image Credit: Unsplash 

लेकिन अक्सर पका केला खरीदने के बाद भी 3-4 दिनों में देखते ही देखते केले धीरे-धीरे गलने लगते हैं. 

Image Credit: Unsplash 

आज हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं, जो काफी कमाल के हैं. इससे आपके घर रखे केले जल्दी खराब होने से बचते हैं. 

Image Credit: Unsplash 

केले को प्लास्टिक रैपिंग में लपेटने से ये लंबे समय तक ताज़ा रहते हैं. हवा को प्रवेश करने से रोकने के लिए केले को ढक्कन से ढक दें. ऐसा करने से केले ताजा रहेंगे.

Image Credit: Unsplash 

केले को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए बाजार से केला लाते ही उसमें सिरका लगा देना चाहिए.

Image Credit: Unsplash 

इसके बाद केले को हवादार जगह पर रखने से केले लंबे समय तक ताजे बने रहेंगे.

Image Credit: Unsplash 

केले फ्रिज में रखने पर भी ताज़ा रहते हैं. लेकिन फ्रिज में रखने से पहले केले को एयरटाइट कवर में पैक कर लेना चाहिए.

और देखें

क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा 

हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव

क्या आपका आधार कार्ड कोई मिस यूज़ तो नहीं कर रहा? इस तरह कर लें चेक 

ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे

Click Here