Story created by Aishwarya Gupta

29/08/2024

क्या आपका आधार कार्ड कोई मिस यूज़ तो नहीं कर रहा? इस तरह कर लें चेक 

Instagram/@aadhaar_official

आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसे पहचान पत्र के तौर पर हर जगह उपयोग में लाया जाता है. 

Instagram/@aadhaar_official

इसका इस्तेमाल बैंक से पैसा निकालने के साथ ही कई कामों के लिए भी उपयोग किया जाता है. आधार कार्ड के बिना आपके बहुत से जरूरी काम प्रभावित भी हो सकते हैं. 

Instagram/@aadhaar_official

ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका आधार कार्ड कोई मिसयूज कर रहा है, तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन चेक करना चाहिए. 

Instagram/@aadhaar_official

इसके लिए आप घर बैठे ही यूआईडीएआई (UIDAI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. 

Instagram/@aadhaar_official

सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. यहां आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.

Instagram/@aadhaar_official

इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

Instagram/@aadhaar_official

इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और ओटीपी समेत पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी. 

Instagram/@aadhaar_official

वेरिफाई OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीने में आधार का इस्तेमाल कब और कहां किया गया, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

और देखें

क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा 

हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव

ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी करना पड़ता है संघर्ष

ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे

Click Here