Story Created By: Shikha Sharma

2024 की टॉप भविष्यवाणियां 

नया साल अपने साथ कई तरह की भविष्यवाणियां लेकर आता है. ऐसे में ये साल भी इससे अछूता नहीं है.

Image Credit: Unsplash

फ्रांस के ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणियां की हैं कि इस साल जंगल की आग और बढ़ते तापमान जैसी गंभीर मौसम की घटनाएं होंगी.

Image Credit: Unsplash

बल्गेरियाई बाबा वांगा ने भी कहा है कि इस साल जलवायु आपदाएं आएंगी और मौसम की चरम घटनाए होंगी.

Image Credit: Unsplash

कथित तौर पर बाबा वांगा ने भविष्यवाणी की है कि 2024 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की जा सकती है.

Image Credit: AFP

स्काई हिस्ट्री के अनुसार, नास्त्रेदमस ने स्पष्ट रूप से भविष्यवाणी की थी कि 2024 में एक नया पोप हो सकता है.

Image Credit: AFP

नास्त्रेदमस ने 'लड़ाई और नौसैनिक युद्ध' की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि 'लाल शत्रु भय से पीला पड़ जाएगा'. क्या उनका इशारा चीन की ओर था?

Image Credit: Pixabay

बाबा वंगा ने अनुमान लगाया था कि कैंसर और अल्जाइमर रोग का इलाज 2024 तक मिल सकता है.

Image Credit: Unsplash

बाबा वंगा ने AI के इस्‍तेमाल में तेजी और क्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की भी भविष्यवाणी की है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

अमीन सयानी से जुड़े जरूरी फैक्ट्स, ऐसे शुरू हुआ था उनका सफर

टूटा अनुपमा के सब्र का बांध, आध्या ने अपनी मां पर लगाया काला जादू करने का आरोप

भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग, देखें टॉप 10 लोगों की लिस्ट

Click Here