Story created by Aishwarya Gupta

28/08/2024

क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा 

Image credit: Pexels

आजकल के बिज़ी शेड्यूल की वजह से लोग सही समय पर न तो लंच कर पाते हैं और ना ही डिनर.

Image credit: Pexels

हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए सिर्फ पोषण से भरपूर खाना खाना ही जरूरी नहीं है, बल्कि सही समय का ध्यान रखना भी जरूरी है. 

Image credit: Pexels

अधिकतर लोग रात का खाना यानी डिनर काफी लेट खाते हैं. कई लोग तो ऐसे हैं, जिनका डिनर रात को 12 बजे के बाद होता है.

Image credit: Pexels

जबकि सदियों से यह कहा जा रहा है कि रात का खाना जल्दी खा लेना चाहिए. ताकि ये खाना टाइम से डाइजेस्ट हो पाए. 

Image credit: Pexels

अब एक स्टडी में चौका देने वाला खुलासा हुआ है, इसमें बताया गया है कि रात 9 बजे के बाद डिनर नहीं करना चाहिए.

Image credit: Pexels

रात को डिनर देर से करने से हार्ट स्ट्रोक का खतरा 28 फीसदी बढ़ जाता है. साथ ही देर रात का भोजन पचाने में ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है.

Image credit: Pexels

खाने और सोने के बीच में अगर आप 3 घंटे का गैप रखते हैं तो इससे खाने को जल्दी पचाने में मदद मिलती है.

Image credit: Pexels

जबकि जो लोग खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, उनका वजन तेजी से बढ़ने और कई बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है.

और देखें

 Roadster की ये मेंस टी-शर्ट मिल रही हैं सिर्फ 149 रुपए में 

हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव

ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी करना पड़ता है संघर्ष

ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे

Click Here