14/03/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta

Holi Upay: होली के शुभ अवसर पर आजमाएं ये वास्तु उपाय, तिजोरी रहेगी हमेशा भरी

होली का त्योहार केवल रंगों और उल्लास का पर्व नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा, धन, और समृद्धि को अपने जीवन में लाने का एक शुभ अवसर भी माना जाता है. 

Image Credit: Pexels 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, होली के दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख-शांति और धन-संपदा का आगमन हो सकता है. 

Image Credit: Pexels 

तो चलिए, होली के शुभ अवसर पर आजमाए जाने वाले कुछ वास्तु उपायों के बारे में जाने, जो आपकी तिजोरी को हमेशा धन से भरा रखने में मदद कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels 

सबसे पहले सुबह स्नान के बाद लड्डू गोपाल का अभिषेक करें. अभिषेक के जल में तुलसी का पत्ता डालें. यह उपाय धन और समृद्धि लाने में सहायक माना जाता है.

Image Credit: Pexels 

होली के दिन सुबह मुख्य द्वार पर कुमकुम या हल्दी से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. इसके चारों ओर फूलों की पंखुड़ियां सजाएं. इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. 

Image Credit: Pexels 

वहीं, होलिका दहन की राख को घर लाएं और इसे लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रखें तो इससे आपके घर पर धन का आगमन बना रहता है और धन की वृद्धि होती है.

Image Credit: Pexels 

होली के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से हर तरह की आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और लंबे समय से चले आ रहे कर्ज से भी छुटकारा मिलता है. 

Image Credit: Pexels 

यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप होली के दिन विशेष रूप से गेहूं, चना, गुड़ और नारियल का दान करें, इस उपाय से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होता है. 

Image Credit: Pexels 

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here