काले पड़े पंखे को साफ करने के ये बेस्ट हैक्स आएंगे आपके बड़े काम
गर्मियां आ गई हैं और अब हर किसी का पंखा चल गया है. ऐसे में पंखें लंबे समय से बंद रहने की वजह से गंदे हो जाते हैं.
Image Credit: Pexels
पंखों पर धूल-मिट्टी की मोटी-मोटी परत जमा हो जाती है और वह काले भी पड़ जाते हैं.
Image Credit: Pexels
काले पड़े पंखे को साफ करना कई बार मुश्किल लग सकता है, लेकिन कुछ आसान और असरदार हैक्स आपका काम बेहद आसान बना सकते हैं.
Image Credit: Pexels
एक कपड़े पर थोड़ा सफाई स्प्रे या पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड का हल्का मिश्रण डालें. इस मिश्रण से पंखों की धूल और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी.
Image Credit: Pexels
अब, माइक्रोफाइबर कपड़े से पंखे की पंखियों को एक-एक करके साफ करें. कपड़ा मुलायम होने के कारण पंखों को खरोंच नहीं पहुंचेगा और गंदगी आसानी से उतर जाएगी.
Image Credit: Pexels
वहीं, जाली वाले पंखे को साफ करना मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि इसमें लगी जाली क्लीनिंग में ज्यादा समय लेती है, लेकिन आप इसे बिना जाली हटाए भी साफ़ कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी के साथ व्हाइट विनेगर डालें. इसके बाद पंखे को पुराने न्यूजपेपर के ऊपर रखकर इस पर स्प्रे करें.
Image Credit: Pexels
लिक्विड का स्प्रे करने के बाद पंखे के ऊपर पॉलीथीन से कवर करें अब फैन को फुल स्पीड में चलाकर छोड़ दें. इससे पंखे पर लगी धूल बाहर निकल जाएगी.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे