नहीं आ रही है नींद, बदलते रहते हैं रातभर करवट? ये प्रोडक्ट कर सकते हैं आपकी मदद
नींद को स्वास्थ्य का आधार कहा जाता है, लेकिन आजकल कई लोग पूरी रात करवटें बदलते हुए रहते हैं.
Image Credit: Lexica
ऐसे में अच्छी नींद के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ प्रोडक्ट,जो आपकी जागती रातों को आरामदायक नींद में बदल सकते हैं.
Image Credit: Pexels
वेटेड ब्लैंकेट्स गले लगकर सोने की भावना को दोहराने के लिए बनाया गया है. ये डीप प्रेशर स्टिमुलेशन देता है, चिंता कम करता है और रिलैक्सेशन को बढ़ावा देता है, जिससे आप जल्दी और आसानी से सो सकते हैं.
लैवेंडर, कैमोमाइल की फ्रेगरेंस बेहतर नींद के लिए लंबे समय से जाने जाते हैं. इन एसेंशियल ऑयल्स से भरपूर पिलो स्प्रे आपके इंद्रियों को शांत करके नींद आने में मदद कर सकते हैं.
मेमोरी फोम मैट्रेस टॉपर बॉडी शेप के अनुसार ढलने के लिए बनाए गए है, जिससे एक्स्ट्रा सपोर्ट मिलता है और प्रेशर पॉइंट्स से राहत मिलती है. नतीजा? ज्यादा नींद और सुबह कम दर्द और परेशानी.