Story Created By: Shikha Sharma

नहीं आ रही है नींद, बदलते रहते हैं रातभर करवट?  ये प्रोडक्‍ट कर सकते हैं आपकी मदद

नींद को स्वास्थ्य का आधार कहा जाता है, लेकिन आजकल कई लोग पूरी रात करवटें बदलते हुए रहते हैं.

Image Credit: Lexica

ऐसे में अच्छी नींद के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ प्रोडक्‍ट,जो आपकी जागती रातों को आरामदायक नींद में बदल सकते हैं.

Image Credit: Pexels

वेटेड ब्लैंकेट्स गले लगकर सोने की भावना को दोहराने के लिए बनाया गया है. ये डीप प्रेशर स्टिमुलेशन देता है, चिंता कम करता है और रिलैक्सेशन को बढ़ावा देता है, जिससे आप जल्दी और आसानी से सो सकते हैं.

Image Credit: Pexels

खरीदें

अगर बाहरी शोर आपकी नींद का दुश्मन है, तो व्हाइट नॉइज़ मशीन आपके लिए चमत्कार कर सकती है.

Image Credit: Pexels

खरीदें

लैवेंडर, कैमोमाइल की फ्रेगरेंस बेहतर नींद के लिए लंबे समय से जाने जाते हैं. इन एसेंशियल ऑयल्स से भरपूर पिलो स्प्रे आपके इंद्रियों को शांत करके नींद आने में मदद कर सकते हैं.

Image Credit: Pexels

खरीदें

बाहर की स्ट्रीट लाइट हो या सूरज की रोशनी, ब्लैकआउट परदे अनचाही रोशनी को रोककर शांत माहौल बनाने में मदद करते हैं, जिससे नींद आसानी से आने लगती है.

Image Credit: Pexels

खरीदें

स्मार्ट अलार्म क्लॉक्स सोज़िंग साउंड्स या ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ जैसे फीचर्स देती हैं, जो रात में आपको आसानी से सोने में मदद करती हैं.

Image Credit: Pexels

खरीदें

मेमोरी फोम मैट्रेस टॉपर बॉडी शेप के अनुसार ढलने के लिए बनाए गए है, जिससे एक्‍स्‍ट्रा सपोर्ट मिलता है और प्रेशर पॉइंट्स से राहत मिलती है. नतीजा? ज्यादा नींद और सुबह कम दर्द और परेशानी.

Image Credit: Pexels

खरीदें

और देखें

सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here