साइबर क्राइम से बचा सकते हैं ये 10 Tips, एक्सपर्ट ने खुद बताए

Story created by Renu Chouhan

25/03/2025

आजकल आम लोग भी साइबर क्राइम में फंसने लगे हैं. ये दिक्कत तक और बढ़ जाती है, जब लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनके साथ ये क्यों और कैसे हुआ.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए 63SATS के नीहर पथारे आपको बता रहे हैं इससे बचने के 10 तरीके. ताकि आप आगे से हमेशा सतर्क रहें.

Image Credit:  Unsplash

1.  अपने मोबाइल या लैपटॉप में हमेशा ऐसे ऐप्स चुनें, जहां आपकी प्राइवेसी को बचाने के ऑप्शन्स हों.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. अपने डिवाइस, सॉफ्टवेयर और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें, इससे साइबर क्राइम का खतरा कम होता है.

3.  हमेशा पब्लिक वाई-फाई से बचें, खासकर फ्री वाईफाई से तो काफी बचकर रहें. वहां से आपका डेटा चोरी होने का खतरा काफी रहता है.

Image Credit:  Unsplash

4. ऑनलाइन सबकुछ शेयर करने से बचें. क्योंकि कई बार सोशल मीडिया से ही आपकी जानकारी चुराकर चोर फायदा उठाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. जब भी आप अपने डिवाइस का इस्तेमाल न कर रहे हों, तब इसे लॉक रखें.

Image Credit:  Unsplash

6. अगर किसी एक्सर्टनल डिवाइस के बारे में जानते नहीं तो उससे कभी कनेक्ट न करें. खासकर USB ड्राइव से बच कर रहें.

Image Credit:  Unsplash

7.  अपने मोबाइल में फाइंड माय डिवाइस ऑप्शन को हमेशा एक्टिव रखें, ताकि खोने पर ये मिल सके.

Image Credit:  Unsplash

8. अपने डिवाइस को बेचने का छोड़ने से पहले उससे अपना सारा डेटा डिलीट कर लें, और उसे फैक्ट्री रीसेट कर लें.

Image Credit:  Unsplash

9. हमेशा भरोसेमंद ऐप्स का ही इस्तेमाल करें, इसके लिए ऐप्स का रिव्यू सेक्शन जरूर देखें.

Image Credit:  Unsplash

10. अपने मोबाइल में आने वाले ईमेल, कॉल्स या मैसेज हमेशा पढ़ें, और अलर्ट रहें. साइबर क्राइम लापरवाही की वजह से ही होता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here