Byline: Aishwarya Gupta

09/01/2025

किचन सिलेंडर में कितनी बची है गैस? ऐसे लगाएं पता 

Image credit: Unsplash

आज के समय में अधिकतर लोग गैस चूल्हे पर खाना पकाना पसंद करते हैं. कई बार देखने को मिलता है कि रसोई घर में खाना बनाते हुए अचानक गैस खत्म हो जाती है. 

Image credit: Unsplash

उस दौरान हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार तो घर पर सिलेंडर भी मौजूद नहीं होता और इससे हमारा टाइम खराब हो जाता है. 

Image credit: Unsplash

तो चलिए आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं, जिससे आपको मिनटों में पता लग सकेगा कि आपके किचन सिलेंडर में कितनी गैस बची है. 

Image credit: Unsplash

रसोई घर में इस्तेमाल हो रहे सिलेंडर में कितनी गैस शेष बची है इसके लिए आपको एक गीले कपड़े का सहारा लेना पड़ेगा. 

Image credit: Unsplash

गीले कपड़े को 5 मिनट के लिए सिलेंडर से ढक दें. इसके बाद कपड़ा हटाएं. सिलेंडर के जिस हिस्से पर पानी की नमी बनी रहती है. वहां गैस मौजूद होती है. सूखा हिस्सा गैस खत्म होने का संकेत देता है. 

Image credit: Unsplash

गैस की फ्लेम का कलर भी आपको गैस खत्म होने का अंदाजा दे सकता है. अगर फ्लेम नीली और तेज है, तो गैस पर्याप्त है. लेकिन अगर फ्लेम पीली या कमजोर हो, तो इसका मतलब गैस खत्म होने वाली है.

Image credit: Unsplash

ध्यान रखें कि अधिक समय से गैस बर्नर साफ करने की वजह से भी यह स्थिति आ सकती है. इसलिए समय-समय पर गैस बर्नर की सफाई करते रहे.

Image credit: Unsplash

सिलेंडर को धीरे से उठाकर उसका वजन महसूस करें. भारी सिलेंडर में गैस अधिक होती है, जबकि हल्के सिलेंडर का मतलब गैस कम है. 

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here