8 बातें जो आपका बॉस आपसे कभी नहीं कहेगा
Story created by Renu Chouhan
18/2/2025
बॉस और उसकी कंपनी में काम करे स्टाफ के बीच एक अजीबोगरीब रिश्ता होता है. आपको यहां ऐसी 8 बातें बता रहे हैं जो बॉस कभी भी अपने स्टाफ यानी आपसे नहीं कहेगा.
Image Credit: Unsplash
1. मैं भी गलत हो सकता हूं - बॉस कभी भी अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करता है, भले ही वह जानता हो कि उसने गलती की है.
Image Credit: Unsplash
2. तुम्हारी सैलरी बढ़ानी है - ये वो गोल्डन वर्ड्स हैं जिनके बारे में बॉस कभी भी खुलकर बात नहीं करेगा.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. मुझे भी ब्रेक की चाहिए - बॉस ये कभी नहीं जताएगा कि वो भी काम से थकता है, क्योंकि वह अपनी कमजोरी दिखाने से बचता है.
4. ये कंपनी तुम्हारे बिना नहीं चल सकती - बॉस के लिए स्टाफ का हर एक मेंबर जरूरी है, लेकिन वो इसे सीधे कभी नहीं कहेगा.
Image Credit: Unsplash
5. तुम मुझसे ज्यादा काबिल हो- कई बार कर्मचारी बॉस से ज्यादा काबिल होते हैं, लेकिन बॉस इसे कभी नहीं मानेगा.
Image Credit: Unsplash
6. मैं जानता हूं तुम कितनी मेहनत करते हो - बॉस आपकी मेहनत को देखता जरूर है, लेकिन हमेशा उसकी सराहना नहीं करता.
Image Credit: Unsplash
7. मैं भी हमेशा सही नहीं होता - कई बार बहस में सच सामने नहीं आता, लेकिन बॉस अपनी गलती मानने से बचता है.
Image Credit: Unsplash
8. अगर मैं छुट्टी ले सकता हूं, तो तुम भी ले सकते हो - बॉस खुद छुट्टियां लेता है, लेकिन जब आप छुट्टी मांगते हैं, तो सवाल उठने लगते हैं.
Image Credit: Unsplash
तो अगली बार जब बॉस कोई बात न बोले, तो समझ लें कि ये चीजें उसके दिमाग में हो सकती हैं!
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
प्रमोशन पाने का मंत्र क्या है?
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here