प्रमोशन पाने का मंत्र क्या है?
Story created by Renu Chouhan
18/2/2025 अप्रेजल का समय चल रहा है और ऐसे में हर काम करने वाला शख्स तैयारी में है कि कैसे अच्छा प्रमोशन पाया जाए.
Image Credit: Unsplash
इसके लिए सभी कड़ी मेहनत तो कर ही रहे हैं, लेकिन कुछ स्मार्ट टिप्स को भी ध्यान में रखना पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
आज आपसे ऐसे ही 5 स्मार्ट तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आपको प्रमोशन आसानी से मिल सकता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. नोटिस कराएं - सबसे जरूरी है ऑफिस में सभी को अपने बारे में नोटिस कराना. अब इसके लिए आप मेहनत से अपना काम करने के साथ-साथ दूसरों की मदद भी करें, कंपनी के हर इवेंट में शामिल भी हों, अच्छे से ड्रेपअप रहें और बाकी टीम पर पॉजिटिव इंप्रेशन की छाप छोड़ें.
2. लीडरशिप स्किल - प्रमोशन उन्हें मिलता है जिनमें अच्छी लीडरशिप स्किल्स होती है, इसीलिए ये साबित करने का कोई भी मौका जाने न दें.
Image Credit: Unsplash
3. रोल मॉडल पर नज़र - जिन लोगों को प्रोमोशन मिली है, उन पर खास ध्यान रखें. क्योंकि उनकी अचीवमेंट्स और आदतों से आप समझ सकते हैं कि आपको किस राह पर चलना है.
Image Credit: Unsplash
4. फीडबैक जरूर लें - अपने मैनेजर या फिर साथ में काम कर रही टीम से फीडबैक जरूर लें, इससे आपकी स्किल्स और बेहतर होती हैं.
Image Credit: Unsplash
5. लिस्ट बनाएं - अपनी हर एक अचीवमेंट्स की लिस्ट बनाएं, और प्रमोशन के इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में जिक्र करना न भूलें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here