Metro में आपकी ये आदतें हैं इरिटेटिंग

Byline Shikha Sharma

18/03/2025

Metro आज के दौर में हमारी जरूरत बन चुकी है. ट्रैफिक से बचने और समय बचाने में ये सभी को पसंद आती है.

Image credit: Unplash

लेकिन कई बार मेट्रो में लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसी चीजें करते हैं, जो सामने वाले को परेशान करने लगती हैं. आइए आज इन आदतों पर बात करते हैं.

Image credit: Unplash

मेट्रो के दरवाजे खुलते ही कई लोग दरवाजे के सामने खड़े हो जाते हैं, जिससे दूसरों को उतरने या चढ़ने में परेशानी होने लगती है.

Image credit: Lexica

मेट्रो की सीटें बैठने के लिए होती हैं, न के सामान रखने के लिए. कई लोग सीट पर भी सामान रख देते हैं, जिससे दूसरों को बैठने की जगह नहीं मिलती है.

Image credit: Unplash

मेट्रो में कई लोग फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं या बिना हैडफोन के वीडियो देखते हैं. ऐसे में अन्‍य लोग परेशान होने लगते हैं.

Image credit: Unplash

खांसी, जुकाम जैसी आम बीमारियों से ग्रसित लोग कई बार बिना मास्‍क के यात्रा करते हैं, जिससे अन्‍य लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है

Image credit: Unplash

मेट्रो में खाना खाना अलाउड नहीं है, लेकिन फिर भी कई लोग खाना खाते हैं, जिससे मेट्रो में गंदगी फैलने की समस्‍या होती है.

Image credit: Lexica

मेट्रो में कई लोग बच्चों को अनियंत्रित छोड़ देते हैं, जिससे दूसरों को परेशानी हो सकती है.

Image credit: Unplash

और देखें

गर्मियों में AC की सर्विस करना क्‍यों जरूरी है

चुटकी में साफ न हो जाएं सफेद कपड़ों से दाग तो कहना

 गर्मियों में ज्यादा देर धूप में कपड़े सुखाने के नुकसान

बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो 2025 में हो रही हैं सच

Click Here