गर्मियों में AC की सर्विस करना क्यों जरूरी है
Byline Shikha Sharma
18/03/2025 गर्मियों में AC की ठंडी-ठंडी हवा में बैठने से बेहतर कुछ और नहीं होता. लेकिन AC आपका साथ तभी निभाएगा, जब आप समय पर इसकी सर्विस कराएंगे.
Image credit: Unsplash
पर कुछ लोगों का सवाल होता है कि AC की सर्विस क्यों कराएं, तो आइए आज आपको इसका जवाब देते हैं.
Image credit: Pexles
सर्विसिंग के बाद, एयर कंडीशनर पहले से ज्यादा एफिशिएंट हो जाता है और कूलिंग भी अधिक करने लगता है.
Image credit: Lexica
प्रॉपर और कंपनी से सर्विस कराया गया एयर कंडीशनर कम बिजली लेता है, जिससे आपके बिजली के बिल में कमी आती है.
Image credit: Lexica
रेगुलर सर्विसिंग से AC लंबे समय तक साथ निभाता है. सर्विस में AC के हर हिस्से की सफाई की जाती है, और इसके लीकेज का भी समय पर पता लग जाता है.
Image credit: Lexica
सर्विसिंग के दौरान, एयर कंडीशनर के फिल्टर को साफ किया जाता है, जिससे इसकी हवा पहले से ज्यादा साफ हो जाती है.
Image credit: Unsplash
सर्विस किया गया एयर कंडीशनर कम शोर करता है, जिससे आपको आराम से सोने और काम करने में मदद मिलती है.
Image credit: Unsplash
रेगुलर सर्विसिंग से एयर कंडीशनर के ब्रेकडाउन की संभावना कम हो जाती है, जिससे आपको अचानक ठंडक कम होने की परेशानी से मुक्ति मिलती है.
Image credit: Unsplash
और देखें
18 मार्च AQI: दिल्ली में किस जगह का AQI है सबसे हाई, जानिए यहां
18 मार्च : 1972 में प्रगति मैदान में पहली बार लगा पुस्तक मेला
आपके बाद आपके Facebook Account का क्या होगा?
गर्मियों में ज्यादा देर धूप में कपड़े सुखाने के नुकसान
Click Here