17/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

चुटकी में साफ न हो जाएं सफेद कपड़ों से दाग तो कहना

सफेद कपड़ों से जिद्दी दाग हटाना आसान काम नहीं होता. लेकिन आइए आपको बताते हैं आपकी किचन के उन खजानों के बारे में, जिनके इस्‍तेमाल से आप आसानी से इन दागों से छुटकारा पा सकते हैं.

Image Credit: Lexica

नींबू के रस में नमक मिलाकर दाग पर लगाएं. 10-15 मिनट के बाद शर्ट को ठंडे पानी से धो लें.

Image Credit: Unsplash

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट भी सफेद दागों को हटाने में कारगर होता है. लेकिन शर्ट है इसे लगभग आपको 30 मिनट तक कपड़ों पर लगाकर रखना है.

Image Credit: Unsplash

हाइड्रोजन पेरोक्साइड को दाग पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें.

Image Credit: Unsplash

आधा लीटर पानी में 2 चम्मच सिरका मिलाकर उसमें कपड़े को भिगो लें. इसके बाद लगभग 30 मिनट बाद कमाल देखें.

Image Credit: Unsplash

सफेद कपड़ों  पर अगर दाग लग जाएं, तो उसपर थोड़ा टैल्‍कम पाउडर छिड़क दें. पाउडर दाग को सोख लेगा, इसके बाद सादे पानी में इसे धो लें.

Image Credit: Unsplash

दाग लगी शर्ट के प्रभावित हिस्‍से पर टूथपेस्‍ट लगाकर इसे कुछ देर के लिए रख दें. बाद में इसे धो लें.

Image Credit: Pexels

दाग लगी शर्ट पर ठंडा पानी डालें. अब से सादे डिटर्जेंट पाउडर से धो लें. ध्‍यान रहे, ठंडे पानी का इस्‍तेमाल आपको शर्ट पर दाग लगते ही करना है.

Image Credit: Lexica

और देखें

Bollywood actress से कम नहीं है Roadies XX की इस कंटेस्‍टेंट का अंदाज

 5 सेकेंड में ढूंढें 5 अंतर, देखें कितना तेज़ है आपका दिमाग! 

देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके

सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे

Click Here