Byline: Shikha Sharma
18/03/2025
गर्मियों में ज्यादा देर धूप में कपड़े सुखाने के नुकसान
Image Credit: Pexels
गर्मियां आ चुकी हैं, ऐसे में हम खुश हैं कि अब कपड़े आसानी से सूख जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कपड़ों को ज्यादा देर तक धूप में सुखाने से क्या होता है.
Image Credit: Lexica
धूप में ज्यादा देर तक कपड़े सुखाने से उनका रंग फीका पड़ने लगता है. खासकर डार्क कलर के कपड़ों पर धूप का नकारात्मक असर होता है.
Image Credit: Pexels
धूप में ज्यादा देर तक कपड़े सुखाने से उनके फाइबर कमजोर होने लगते हैं, नतीजतन कपड़े जल्दी कमजोर होकर फटने लगते हैं.
Image Credit: Pexels
धूप कपड़ों के फैब्रिक को भी नुकसान पहुंचाती है. इससे ये श्रिंक हो सकते हैं. इतना ही नहीं ये कपड़ों की शेप को भी बदल सकती है.
Image Credit: Pexels
डेनिम के कपड़ों को विशेष रूप से धूप में सुखाने से बचना चाहिए. धूप इसके फाइबर को खराब कर सकती है.
Image Credit: Pexels
माना जाता है कि सूरज की रोशनी से कुछ दाग, जैसे घास या खाने से होने वाले दाग, हमेशा के लिए कपड़ों पर जम सकते हैं.
Image Credit: Pexels
धूप से होने वाले नुकसान से कपड़ों को बचाने के लिए इन्हें हमेशा उल्टा करके सुखाएं.
और देखें
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 17-23 मार्च 2025)
चुटकी में साफ न हो जाएं सफेद कपड़ों से दाग तो कहना
Bollywood actress से कम नहीं है Roadies XX की इस कंटेस्टेंट का अंदाज
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here