Byline: Aishwarya Gupta

10/01/2025

आपके प्‍यारे डॉग के लिए बेस्‍ट हैं ये फ्रूट्स, बन जाएंगे चुस्त और दुरुस्त

Image credit: Unsplash

घर में डॉग पालना तो सभी को पसंद होता है, लेकिन उनकी हेल्‍थ और खाने पीने का ध्यान रखना एक बड़ा टास्क होता है. 

Image credit: Unsplash

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पेट डॉग की हेल्थ के लिए उन्हें फ्रूट्स भी खिलने चाहिए. फ्रूट्स उनकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. 

Image credit: Unsplash

फ्रूट्स विटामिन्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. फ्रूट्स को आपको बीज और छिलके निकालकर ही डॉग्स को खिलाना चाहिए.

Image credit: Unsplash

सेब फाइबर, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो डॉग्स की सेहत के लिए एक बेहतरीन फल है. ये उनकी इम्यून पावर को बढ़ाता है और दांतों को साफ रखता है. 

Image credit: Unsplash

केले आपके डॉग्स की हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है और पाचन तंत्र में सुधार भी करता है. हालांकि, इसमें नेचरल शुगर ज्यादा होती है, इसलिए केला डॉग्स को सीमित मात्रा में ही दें.

Image credit: Unsplash

पपीता इंसानों के साथ-साथ डॉग्स के पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करता है. इसमें विटामिन ए, सी और फाइबर मौजूद होता है. पपीता डॉग्स को देने से पहले इसके बीज और छिलका ज़रूर निकाले. 

Image credit: Unsplash

ब्लूबेरी भी डॉग्स को खिलानी चाहिए, ये एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर होती हैं. ये डॉग्स की मेंटल सेहत को बढ़ावा देती हैं और सेल्स को नुकसान होने से बचाती हैं.

Image credit: Unsplash

तरबूज गर्मियों में डॉग्स के लिए हाइड्रेशन को दूर करने का काम करता है. इसमें विटामिन ए, बी6 और सी होता है. लेकिन उन्हें इसके बीज और छिलके निकल कर ही खिलाएं.

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

सर्दियों से पहले अपने रजाई-कंबल की बदबू को झट से कर लें दूर, बस आजमा लें ये तरीके

इन ट्रेंडी टॉप के साथ हर जगह दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश, 300 रुपए से शुरू है इनका प्राइस

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here