Byline: Aishwarya Gupta

02/05/2025

सिंपल-सी बालकनी को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाएंगी ये बजट-फ्रेंडली चीज़ें 

जानिए किन खूबसूरत चीज़ों से आप अपनी साधारण बालकनी को एक शानदार विंटेज स्पेस में बदल सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए!

Image Credit: Pexels

पुरानी लकड़ी की बेंच या कुर्सी आपकी बालकनी को एक यूनीक और गर्म एहसास देती है. इसकी घिसी हुई फिनिश एक पुरानी कहानी सी लगती है, जो देखने में खास और दिल को भाने वाली होती है.

Image Credit: Pexels

Click Here

पुराने डिज़ाइन और हल्की घिसावट वाले गमले बालकनी को बीते ज़माने की खूबसूरत झलक देते हैं. ये आपके पौधों को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव तरीके से सजाते हैं.

Image Credit: Pexels

Click Here

शाम के समय जब हल्की रोशनी की ज़रूरत होती है, तो स्ट्रिंग लाइट्स बालकनी में एक सुनहरी, सुकून भरी चमक बिखेरती हैं. यह माहौल को जादुई और बैठकों के लिए बेहद प्यारा बना देती है.

Image Credit: Pexels

Click Here

मेटल की कारीगरी और पुराने डिज़ाइन वाली लालटेनें बालकनी को एक शाही, विंटेज लुक देती हैं. इनकी हल्की रोशनी आपकी जगह को और भी खास बना देती है.

Image Credit: Pexels

Click Here

हल्के और आरामदायक विकर या रैटन की कुर्सियां बालकनी में एक रेट्रो और कोज़ी फील लाती हैं. यह दोपहर में आराम करने या किताब पढ़ने के लिए परफेक्ट होती हैं.

Image Credit: Pexels

Click Here

पुराना कैमरा, घड़ी या कोई पुरानी चीज़, ये छोटे-छोटे टच आपकी बालकनी को एक अलग पहचान देते हैं. ये आपके कोने में इतिहास और स्टाइल का तड़का लगाते हैं.

Image Credit: Pexels

Click Here

सॉफ्ट लेस या हाथ से बने क्रोशिया के पर्दे सूरज की रोशनी को कोमलता से अंदर लाते हैं और बालकनी को एक रोमांटिक, सपनों जैसा रूप देते हैं.

Image Credit: Pexels

Click Here

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

चिलचिलाती धूप का अब नहीं होगा आपकी स्किन पर असर, SUN TAN से बचने के लिए ये चीजें रखें ध्‍यान

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here