10 मार्च : भारत ने 1985 में जीता में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस' का खिताब
Story created by Renu Chouhan
10/3/2025
देश-दुनिया के इतिहास में 10 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1876 में ग्राहम बेल ने पहली बार टेलीफोन पर अपने मित्र से बात की और उन से कहा, ‘‘मेरी आवाज़ सुनो, मैं एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल हूं.''
Image Credit: Unsplash
1922 में महात्मा गांधी को पहली बार साबरमती आश्रम के निकट से गिरफ्तार किया गया. उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और छह वर्ष की क़ैद की सजा सुनाई गई, लेकिन उन्हें दो वर्ष बाद रिहा कर दिया गया.
Image Credit: Unsplash
1933 में एडोल्फ हिटलर के जर्मनी का चांसलर बनने के फौरन बाद दचाउ में पहला यातना शिविर खोला गया, जहां एक अनुमान के अनुसार 32,000 लोगों की मौत हुई. इनमें कुछ बीमारी से मरे, कुछ कुपोषण से तो कुछ ने शारीरिक यातनाओं के कारण दम तोड़ दिया.
Image Credit: X/TAKEthePAIN68
1945 में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाने वाले माधवराव सिंधिया का जन्म.
Image Credit: X/INCIndia
1969 में जेम्स अर्ल रे को अमेरिका के नागरिक अधिकार समर्थक मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या का दोषी करार देते हुए 99 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई.
Image Credit: Unsplash
1985 में भारत ने बेंसन एंड हेजेज क्रिकेट चैंपियनशिप में जीत हासिल की. रवि शास्त्री को इस टूर्नामेंट में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस' का खिताब और इनाम के तौर पर नयी चमचमाती हुई कार दी गई थी.
Image Credit: X/Thilak_Rama
2006 में पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से 26 लोगों की जान गई.
Image Credit: Unsplash
2010 में राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी गई.
Image Credit: Unsplash
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
शरीर में मैग्नीशियम की कमी से होती हैं ये 10 बीमारियां
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here