जब लोगों से पेशाब पर भी वसूला जाता था टैक्स!

Story created by Renu Chouhan

12/07/2024


इससे पहले हमने गाय की डकार पर टैक्स, आत्मा पर टैक्स, खिड़कियों पर टैक्स, टोपी पहनने पर टैक्स आदि के बारे में बताया था.

Image credit: Pixabay

इस कड़ी में आज जानिए पेशाब पर टैक्स के बारे में. जी हां, इस दुनिया में एक समय में ऐसा भी रहा है जब लोगों को अपने ही पेशाब पर टैक्स भरना पड़ता था.

Image credit: Pixabay

दरअसल प्रथम शताब्दी में रोमन सम्राट नीरो और वेस्पासियानो ने पेशाब पर टैक्स लगाने की शुरुआत की.

Image credit: Pixabay

क्योंकि रोमन साम्राज्य के लोग कपड़ों से गंदगी हटाने यानी कपड़े धोने के लिए सड़े हुए पेशाब का इस्तेमाल करते थे.

Image credit: Pixabay

वो पहले धोबीघाट पर पेशाब को एक जगह इकट्ठा करते, फिर उसे सड़ाते और उसके बाद उससे कपड़े धोते.

Image credit: Pixabay

वेस्पासियानो को जैसे ही पता चला कि रोमन साम्राज्य के लोग सीवेज से पेशाब निकालकर इस्तेमाल कर रहे हैं. तो राजा ने पेशाब पर टैक्स लगा दिया.

Image credit: Pixabay

हालांकि वेस्पासियान के एक सम्राट को अपने पिता द्वारा पेशाब पर टैक्स लगाना सबसे घिनौना लगता था.

Image credit: Pixabay


लेकिन इसके पिता ने सम्राट के नाक पर इसी टैक्स से वसूला गया एक सोने का सिक्का लगाया और कहा कि पैसों से कभी दुर्गंध नहीं आती.

Image credit: Lexica




एक्जियम ऑफ वेस्पासियान नाम से मशहूर कहावत का भी यही अर्थ है.

Image credit: Lexica

और देखें

 दुनिया के वो देश जो कुंवारों से वसूलते थे टैक्स

गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स


बजट बनाने के लिए क्यों 7 दिन तक गुप्त कमरे में बंद रहते हैं अधिकारी?

सरकार हर साल बजट क्यों पेश करती है?

Click Here