8 जानवर जिनसे डरते हैं सांप
Story created by Renu Chouhan
19/2/2025
सांप से हम सभी को डर लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कई जानवर हैं जिनसे खुद सांप भी काफी डरते हैं.
Image Credit: Unsplash
जी हां, जंगलों में ऐसे जानवर होते हैं जो अगर सांप को दिख जाएं तो वो नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. चलिए बताते हैं आखिर कौन-से हैं वो जानवर.
Image Credit: Unsplash
1. नेवला - सांप का सबसे बड़ा दुश्मन नेवला ही होता है. अगर ये आस-पास होते हैं तो लड़ते दिख जाएंगे और इसमें जीत नेवले की ही होती है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. बाज - पक्षियों में बाज सबसे अच्छा शिकारी माना जाता है. इन्हें देख सांप भी भाग जाते हैं, क्योंकि बाज का मुख्य भोजन सांप ही होते हैं.
3. लोमड़ी - ये भी सांपों को अपना शिकार बना लेती हैं. इसीलिए जब ये आस-पास होते हैं तो सांप बाहर नहीं निकलते.
Image Credit: Unsplash
4. हेजेहॉग - कांटों से भरा एक जानवर जिससे सांप दूरी बनाकर ही रखते हैं. क्योंकि सांप अक्सर इसके कांटों से घायल हो जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. जंगली सुअर - जी हां, जंगलों में मौजूद सुअर भी सांपों की जान लेने में माहिर होते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. ब्लू हेरोन - वैसे तो इस पक्षी को मछली पसंद होती है, लेकिन सांप भी इसकी फेवरेट डिश हैं.
Image Credit: Unsplash
7. बुलफ्रॉग - ये अफ्रीकन बुलफ्रॉग काफी भारी-भरकम होते हैं, जो एक ही बार में सांपों को दबोच लेते हैं.
Image Credit: Unsplash
8. बड़ें सांप - कई ऐसी प्रजातियां हैं जिसमें बड़े सांप छोटे सांपों को खाकर पेट भरते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
जानिए क्यों इस शर्मीले जानवर की होती है सबसे ज्यादा तस्करी?
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप खुद अपनी खाल क्यों निकाल देते हैं?
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here