जानिए क्यों इस शर्मीले जानवर की होती है सबसे ज्यादा तस्करी?
Story created by Renu Chouhan
18/2/2025 जानवरों की तस्करी कोई नई बात नहीं. लोग कानून की नज़रों से बचकर चोरी-छुपके मासूम जानवरों को अपना शिकार बना ही लेते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस दुनिया में किस स्तनधारी जानवर की तस्करी सबसे ज्यादा होती है?
Image Credit: Unsplash
अगर नहीं, तो चलिए बताते हैं. दरअसल इस दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी होती है पैंगोलिन की, जो कि एक बेहद शर्मीला जानवर है.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: Unsplash
शर्मीला स्वभाव इसीलिए, क्योंकि ये इंसानों को देखते ही भाग जाता है. वहीं, पैंगोलिन सिर्फ रात में निकलकर चींटियां और दीमक खाता है. वो इनका शिकार अपनी जीभ से करता है, जो कि इसके शरीर से भी लंबी होती है.
पैंगोलिन अपनी अजीबोगरीब बनावट के लिए भी प्रसिद्ध है. इसकी स्किन या ऊपरी परत केराटिन से बनी होती है, वही पदार्थ जो इंसानों के नाखूनों और बालों में पाए जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
और इसकी तस्करी की सबसे बड़ी वजह भी यही केराटिन वाली शल्क ही है. क्योंकि इसका इस्तेमाल दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है.
Image Credit: MetaAI
इसके अलावा पैंगोलिन के मांस को भी काफी पसंद किया जाता है. 26 से 50 हज़ार रुपये प्रति किलो में इसका मांस अवैध रूप से बिकता है.
Image Credit: MetaAI
बता दें, पैंगोलिन की 8 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें 4 एशिया और 4 अफ्रीका में होती हैं. इनमें से दो पैंगोलिन प्रजातियां, मलायन पैंगोलिन और चीनी पैंगोलिन का अस्तित्व गंभीर संकट में हैं.
Image Credit: Unsplash
एक और खास बात कि पैंगोलिन अपने शरीर को गेंद की तरह गोल कर खुद को शेर और चीते जैसे शिकारियों से बचा लेता है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here