27 मार्च : मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा की राह दिखाने वाले सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि
Story created by Renu Chouhan
27/3/2025
देश-दुनिया के इतिहास में 27 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
47 ईसा पूर्व में क्लियोपेट्रा सप्तम थिया फिलोपेटर रोमन प्रेमी जूलियस सीजर की सहायता से मिस्र की गद्दी पर दोबारा आसीन हुई.
Image Credit: MetaAI
1668 में इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बंबई (अब मुम्बई) को ईस्ट इंडिया कंपनी के हवाले किया.
Image Credit: Unsplash
1855 में अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट लिया.
Image Credit: Unsplash
1898 में भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरूआत करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन.
Image Credit: X/hamsraihan
1977 में स्पेन के कनेरी द्वीपों के मशहूर पर्यटन स्थल टेनेरीफ में दो जंबो जेट हवाई पट्टी पर ही टकरा गए, जिससे 583 लोगों की मौत हो गई.
Image Credit: Unsplash
1990 में पश्चिम बंगाल के निंपुरा में एक यात्री बस के एक पुल से टकराकर नीचे गिरने के दौरान बिजली की तारों में अटक जाने से हुए भीषण धमाके में 41 लोगों की करंट लगने से मौत और 21 अन्य बुरी तरह झुलसे.
Image Credit: Unsplash
1998 में अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने दवा बनाने वाली कंपनी फाइजर की दवा वियाग्रा को नपुंसकता के इलाज की दवा के तौर पर इस्तेमाल करने को मंजूरी दी.
Image Credit: Unsplash
2022 में बहरीन में हिजाब पहने महिला को प्रवेश नहीं देने के आरोप में अदलिया शहर में स्थित भारतीय रेस्तरां ‘लैंटर्न्स' को बंद किया गया.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा