25 मई : शहजादे सलीम और अनारकली के निकाह का दिन

Story created by Renu Chouhan

25/05/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 25 मई की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1611 में मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया, जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं.

Image Credit: Openart

1877 में यात्रियों से भरा स्टीमर ‘सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूब गया. स्टीमर में कुल 732 लोग सवार थे.

Image Credit: Unsplash

1985 में बांग्‍लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10 हजार लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

1991 में इजराइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला.

Image Credit: Unsplash

1998 में यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए.

Image Credit: Unsplash

2003 में चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता.

Image Credit: Unsplash

2008 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा.

Image Credit: Unsplash

2011 में ‘द ओपरा विनफ्रे शो' की अंतिम कड़ी का प्रसारण. सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए इस टेलीविजन कार्यक्रम ने ओपरा को अमेरिका की सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बना दिया.

Image Credit: X/its_The_Dr

2013 में जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिडरा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया.

Image Credit: Unsplash

2021 में मलेशिया के कुआलालंपुर में एक सुरंग के भीतर दो लाइट रेल ट्रेनों (मेट्रो एवं ट्राम की विशेषता वाली ट्रेन) के बीच हुई टक्कर में 200 से ज्यादा लोग घायल.

Image Credit: Unsplash

2022 में रूस के हमले के कारण यूक्रेन के मारियुपोल में एक अपार्टमेंट की खंडहर बन चुकी इमारत के भूतल में मलबे से लगभग 200 शव मिले.

Image Credit: Unsplash

2024 में पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ और मामले दर्ज करने को मंजूरी दी.

Image Credit: Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here