भारत ही नहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी हैं माता के ये 7 शक्तिपीठ

Story created by Renu Chouhan

30/3/2025

भारत से बाहर भी कई देवी के शक्तिपीठ हैं, जिनका महत्व धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक है.

Image Credit : Openart

चलिए आज आपको बताते कुछ प्रमुख 7 शक्तिपीठों के बारे में, जो पड़ोसी देशों में स्थित हैं.

Image Credit: Unsplash

मानस शक्ति पीठ - तिब्बत में स्थित पवित्र मानसरोवर झील के पास स्थित है ये प्रमुख शक्तिपीठ. इस स्थान पर माता सती का दाईं हथेली (हस्त तालु) गिरी थी.

Image Credit: X/cocunut_chutney

सुगंधा-सुनंदा शक्ति पीठ  - बांग्लादेश के बरिसाल जिले के झलाकाठी उपजिला में स्थित है ये सुगंधा-सुनंदा शक्ति पीठ. इस स्थान पर माता सती की नाक (नासिका) गिरी थी.

Image Credit: X/alightindia

हिंगलाज शक्ति पीठ - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद 51 शक्तिपीठों में एक है यह हिंगलाज शक्ति पीठ. यह हिंगोल नदी के पास स्थित है. यहां माता सती का शीश गिरा था.

Image Credit: Unsplash

शर्कररे (करवीर) शक्ति पीठ - पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित इस स्थान पर देवी के तीन नेत्र गिरे थे.

Image Credit: X/Ayudhika1310

गुह्येश्वरी शक्तिपीठ - नेपाल के काठमांडू में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक प्रमुख शक्तिपीठ है. यह मंदिर बागमती नदी के तट पर और प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के पास ही स्थित है.

Image Credit: X/Happy_Hindustan

इंद्राक्षी शक्तिपीठ- श्रीलंका के त्रिंकोमली में एक प्रमुख शक्तिपीठ स्थित है, जिसे ‘इंद्राक्षी शक्तिपीठ' कहा जाता है. इसे अश्मरिका शक्तिपीठ भी कहा जाता है. यहां माता सती की पैर की पिंडली गिरी थी.

Image Credit: X/abatiyaashii

यशोरेश्वरी शक्तिपीठ - बांग्लादेश के यशोर जिले के ईश्वरपुर गांव में स्थित है यशोरेश्वरी शक्तिपीठ. मान्यता है कि यहां माता सती के चरण (पाद) गिरे थे.

Image Credit: X/narendramodi

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here