30 मार्च : सत्यजीत रे को मिला ‘ऑस्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनरेरी अवार्ड'
Story created by Renu Chouhan
30/3/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 30 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1858 में फिलाडेल्फिया के हाइमन एल. लिपमैन ने रबड़ लगे पेंसिल का पेटेंट कराया गया.
Image Credit: Unsplash
1867 में अमेरिका ने रूस से अलास्का को 7,200,000 डॉलर में खरीदने का सौदा किया.
Image Credit: Unsplash
1919 में महात्मा गांधी ने ‘रॉलेक्ट एक्ट' का विरोध करने की घोषणा की.
Image Credit: Unsplash
1949 में राजस्थान राज्य की स्थापना. जयपुर को राजधानी बनाया गया. आजादी के पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता था.
Image Credit: Unsplash
1992 में फिल्मकार सत्यजीत रे को ‘ऑस्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनरेरी' से नवाजा गया.
Image Credit: X/prostatajogos
2003 में लंदन में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, संगत के लिए खोला गया. समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की. इसे भारत से बाहर दुनिया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा बताया गया.
Image Credit: Unsplash
2010 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सह आरोपी आतंकवादी परमजीत सिंह भौंरा को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई.
Image Credit: X/capt_amarinder
2024 में देवरिया जिले के डुमरी गांव में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई.
Image Credit: PTI
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here