13 फरवरी : 1879 में सरोजनी नायडू का जन्म
Story created by Renu Chouhan
13/2/2025
देश-दुनिया के इतिहास में 13 फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1856 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने लखनऊ के साथ अवध पर भी कब्जा जमाया.
Image Credit: Openart
1879 में सरोजनी नायडू का जन्म. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
Image Credit: X/INCIndia
1945 में सोवियत संघ ने जर्मनी के साथ 49 दिन के युद्ध के बाद हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पर कब्जा किया. युद्ध में एक लाख 59 हजार लोग मारे गये.
Image Credit: Unsplash
1991 में इराक की राजधानी बगदाद पर अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने बम बरसाए. इराक ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि अमेरिका ने इससे इनकार किया और उसे सैन्य बंकर करार दिया.
Image Credit: Unsplash
2001 में मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में भूकंप से कम से कम 400 लोगों की मौत हुई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई.
Image Credit: Unsplash
1960 में फ्रांस ने सहारा के रेगिस्तान में पहला परमाणु बम परीक्षण किया.
Image Credit: Unsplash
2024 में भारतीय वायुसेना का ‘हॉक' प्रशिक्षक विमान प्रशिक्षण उड़ान के
दौरान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में
दुर्घटनाग्रस्त हुआ, दोनों पायलट सुरक्षित.
Image Credit: Unsplash
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here