साड़ी स्टोर करने के सही 6 तरीके, एक्सपर्ट डॉली जैन ने बताए
Story created by Renu Chouhan
07/2/2025 बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स की साड़ी और लहंगा ड्रेप करती हैं डॉली जैन, इसीलिए वो काफी पॉपुलर सेलिब्रिटी ड्रेप आर्टिस्ट मानी जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
आज वो आपको बता रही हैं साड़ी की केयर और स्टोर करने के 5 आसान तरीकों के बारे में, जिससे सालों साल आपकी साड़ी नहीं होगी खराब.
Image Credit: Unsplash
1. साड़ी को पहनने के बाद उसे ऐसे ही बांधकर न रख दें, बल्कि उसमें आई क्रीज़ को स्टीम करके या प्रेस करके हटाएं और फिर स्टोर करें.
Image Credit: Unsplash
2. साड़ी को कभी भी नॉर्मल हैंगर में नहीं टांगे, साड़ी के लिए पैडेड हैंगर लें. उसी में साड़ी को अच्छे से फोल्ड करके टांगें.
Image Credit: Unsplash
3. हैवी साड़ियों को हैंगर में टांगने के बजाय उसे बैग में स्टोर करें.
Image Credit: Unsplash
4. साड़ी को हमेशा साफ, धूप से दूर नॉर्मल जगह पर स्टोर करें. धूप से उनका कलर फीका पड़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
5. हमेशा साड़ी को कॉटन या मसलिन के बैग में ही स्टोर करना चाहिए, इससे साड़ी कभी भी मॉइश्चर से खराब नहीं होगी.
Image Credit: Unsplash
6. लंबे समय तक साड़ी को स्टोर करना हो तो उसे धो लें, उसके बाद ही स्टोर करें.
Image Credit: Unsplash
अगर आप डॉली जैन के बताए ये सभी स्टेप्स फॉलो कर लेंगी तो आपकी साड़ी कभी भी खराब नहीं होगी. वो सालों साल नई सी बनी रहेंगी.
Image Credit: Unsplash
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
वैजाइना में क्यों होता है गीलापन?
चेहरे पर चीनी से पाएं चांद सा निखार, ये हैं 3 तरीके
Click Here