Byline: Renu Chouhan

19/08/2025

रेबीज़ बीमारी के बारे में 10 जरूरी बातें

Image credit: Unsplash

1. रेबीज़ का कोई इलाज नहीं है.

Image credit: Unsplash

2. सिर्फ कुत्ते से ही नहीं बल्कि बिल्ली के काटने से भी रेबीज़ हो सकता है.

Image credit: Unsplash

3. रेबीज़ वायरस लायसावायरस (Lyssavirus) के कारण होता है.

Image credit: Unsplash

4. रेबीज़ कुत्ते और बिल्ली की लार इंसान से शरीर में जाने से फैलता है. 

Image credit: Unsplash

5. रेबीज़ सिर्फ कुत्ते या बिल्ली के काटने या खरोंचने से ही नहीं बल्कि चाटने से भी फैल सकता है.

Image credit: Unsplash

6. रेबीज़ के शुरूआती लक्षण एकदम से नहीं बल्कि 2 से 3 हफ्तों या फिर महीनों बाद भी दिख सकते हैं.

Image credit: Unsplash

7. रेबीज़ में हाइड्रोफोबिया और एरोफोबिया लक्षण आम है जिसमें पानी पीने और हवा या रोशनी से डर लगता है.

Image credit: Unsplash

8. कुत्ते या बिल्ली के काटने के तुरंत बाद एंटी-रेबीज़ वैक्सीन (ARV) लगाने से जान बचाई जा सकती है. 

Image credit: Unsplash

9. रेबीज़ से बचने के लिए कुत्तों-बिल्लियों को समय पर रेबीज वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए.

Image credit: Unsplash

10. WHO के अनुसार, दुनिया में हर साल लगभग 59,000 लोग रेबीज़ से मरते हैं. 

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

Youtube से पैसे कमाने के लिए कम से कम कितने सब्सक्राइबर चाहिए?

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

YouTube चैनल बनाने के लिए चाहिए ये 3 चीज़ें

Click Here