AI फ्रॉड से बचने के 7 क्विक तरीके

Story created by Renu Chouhan

23/08/2025

AI फ्रॉड दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, इसीलिए जरूरी है कि इसके बारे में समझा जाए.

Image Credit:  MetaAI

AI फ्रॉड को पकड़ना इतना भी आसान नहीं जितना आप समझ रहे हैं, चलिए बताते हैं कैसे.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. अजीब मेल या नंबर से ही आपको फ्रॉड मेल या कॉल आता है.

2. OTP, PIN या पासवर्ड मांगा जाता है.

Image Credit:  MetaAI

3. AI फ्रॉड में आपको बहुत ज्यादा लालच दिया जाता है. 

Image Credit:  MetaAI

4. AI फ्रॉड में कॉल पर आवाज़ रोबोट जैसी होती है, यानी फेक कॉल किया जाता है. 

Image Credit:  MetaAI

5. मेल या मैसेज के जरिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है. 

Image Credit:  MetaAI

6. आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कार्ड डिटेल्स आदि के बारे में पूछा जाता है. 

Image Credit:  MetaAI

7. कॉल पर झूठे केस या जानकारी देकर डरा धमका कर पैसों की डिमांड की जाती है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके

बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here