इस पुष्पा स्टार के पास है 10 लाख वाला ये स्पेशल फोन

Story created by Renu Chouhan

19/07/2025

हाल ही में सोशल मीडिया पर पुष्पा स्टार 'फहाद फासिल' अपने मोबाइल के लिए काफी वायरल हो रहे हैं.

Image Credit:  X/Mr_AK_91

एक्टर फहाद का ये 'वर्टु रेट्रो क्लासिक सीरिज़' मोबाइल कोई आम नहीं बल्कि बेहद खास है. क्योंकि फहाद के इस मोबाइल की कीमत अब 10 लाख रुपये है. 

Image Credit:  X/Mr_AK_91

Image Credit:  X/Mr_AK_91

ये मोबाइल आज से 17 साल पहले लॉन्च से दौरान भी 5 लाख का था. 

इतना महंगा होने के बावजूद इस मोबाइल में कोई खास फीचर नहीं है. बल्कि ये एक 2जी फोन है, जिसमें न तो कैमरा है और न ही स्पेस.

Image Credit:  X/Cooleach

इस फोन से सिर्फ कॉल और कुछ टेस्ट मैसेज ही किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में FM और कुछ गाने चलाए जा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, ये फोन लिमिटेड एडिशन में आते थे, और अब मार्केट में नहीं मिलते.

Image Credit:  X/jabardasti

इसे बनाने के लिए कंपनी असली लेदर और हीरों का इस्तेमाल किया करती थी.

Image Credit:  Unsplash

साल 2017 में ये कंपनी कर्ज में चली गई और बंद हो गई, उसके बाद कोई मोबाइल नहीं बने.

Image Credit:  X/HobinJangHobin_

अब ये फोन विंटेज चीज़ों के शौकीन लोगों के पास ही मिलते हैं और ऑनलाइन सेकेंड हैंड फोन्स ही मिलते हैं, वो भी लाखों में.

Image Credit:  X/fahadhfaasil_fans_

और देखें

आंखों के रोग छूमंतर कर देगा ये योग

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

रोज़ सुबह तुलसी के पत्ते खाने के 7 फायदे

चायपत्ती की खाद बनाने का सही तरीका

Click Here