हार को जीत में कैसे बदला जा सकता है? बता रहे हैं प्रेमानंद महाराज

Story created by Renu Chouhan

17/01/2025

श्रीकृष्‍ण और राधा रानी के भक्‍त वृदांवन के मशहूर उपदेशक बाबा प्रेमानंद महाराज अकसर जीवन की छोटी-छोटी समस्‍यों से पार पाने के उपाय बताते रहते हैं.

Credit: Insta/premanand__maharaj_official

इसी तरह एक भक्‍त के पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि किस तरह से हम अपनी हार को जीत में बदल सकते हैं.

Credit: Insta/premanand__maharaj_official

वह कहते हैं हार को कभी हार नहीं मानना चाहिए. हारने पर कभी निराश या हताश नहीं होना चाहिए. 

Credit: Insta/premanand__maharaj_official

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, हार होने पर यह तलाशें कि हार किन कारणों से हुई, कहां पर चूक हुई, इससे हम अपनी जीत की ओर अग्रसर होंगे.

Image Credit: Unsplash

हार को भाग्‍य से नहीं जोड़ना चाहिए, बल्कि ये मानना चाहिए कि हार से हम अपने लक्ष्‍य की ओर ज्‍यादा फोकस करने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

वह कहते हैं अभ्‍यास और भगवान का नाम लेते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए. 

Credit: Insta/premanand__maharaj_official

हार के बाद कभी भी निराश होकर बैठना नहीं चाहिए. भले ही आपको 1000 बार ट्राई करना पड़े, लेकिन कोशिश करते रहना चाहिए.

Credit: Insta/premanand__maharaj_official

प्रेमानंद महाराज का मानना है कि हार के बाद कभी भी अपने शरीर को छोड़ना अर्थात् आत्‍महत्‍या जैसे ख्‍याल दिमाग में नहीं लाने चाहिए. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

तीन बेटे और लकड़ी का बंडल

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

इस विटामिन की कमी से होती है नसों में परेशानी

हमेशा खुश रहने वाले कपल में होती हैं ये 10 आदतें

Click Here